लखनऊ के किसान पथ पर बुधवार रात भीषण हादसा हुआ, जब बागपत पंजीकृत एक स्लीपर बस में आग लग गई। इस दर्दनाक घटना में 5 यात्रियों की जान चली गई। मृतकों में सीतामढ़ी निवासी रामबालक की शिकायत पर मोहनलालगंज थाने में बस मालिक, ड्राइवर और वल ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। शिकायत में बताया गया कि बस में सुरक्षा के मानकों की घोर अनदेखी की गई थी। न तो इमरजेंसी गेट काम कर रहा था और न ही कोई आग बुझाने का उपकरण मौजूद था। हादसे के बाद से ड्राइवर और कंडक्टर फरार हैं।
कैसे हुआ ये हादसा?
गुरुवार (15 मई) सुबह यह हादसा लखनऊ के मोहनलालगंज के पास किसान पथ पर हुआ। जब बस में आग लगी तब बस में सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे। धुएं से उनकी नींद खुली और फिर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चारों ओर चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। कुछ ही मिनटों में आग की तेज लपटें उठने लगीं।
आग इतनी भयावह थी कि 10 मिनट के अंदर बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। बस में आग लगने की सूचना मिलने फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी बस जल चुकी थी। अंदर से जले हुए शव बरामद हुए।
आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर फरार हो गए, जबकि कई यात्री फंसे रह गए। हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।