लखनऊ: गोसाईगंज: राजधानी Lucknow के गोसाईगंज क्षेत्र में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है। मलौली गांव के पास बाइक सवार (Bike rider) दो युवक गौवंश से टकरा गए। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक पटाखों से भरी बाइक पर जा रहे थे। टक्कर लगते ही बाइक पलटी और बाइक पर रखे पटाखों में अचानक विस्फोट हो गया।
इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारण सड़क पर कुछ समय के लिए जाम लग गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में गाय और अन्य गौवंश का सड़क किनारे घूमना आम है, लेकिन पटाखों जैसी ज्वलनशील वस्तु लेकर बाइक चलाना बेहद खतरनाक है। पुलिस ने मृतक और घायल युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


