लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav ने Lucknow में एक्सप्रेसवे के आसपास भूमि अधिग्रहण को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता और किसानों की ज़मीनों को औने-पौने दाम पर लेकर मुनाफ़ाख़ोरी करना चाहती है, जबकि आंदोलन कर रहे भू-स्वामियों की जायज़ माँगों को अनसुना किया जा रहा है।
“भाजपा करोड़ों की भूमि को कौड़ियों के दाम ख़रीदकर मुनाफ़ाख़ोरी करना चाहती है, लेकिन हम पूरी तरह इसके ख़िलाफ़ हैं। भाजपा सरकार किसी न किसी बहाने से आम जनता की ज़मीन हथियाने का प्रयास कर रही। लखनऊ एक्सप्रेसवे के आसपास आंदोलनकारी किसानों की माँग पूरी तरह जायज़ है। एलडीए को किसानों को उचित और लाभकारी मुआवज़ा देना चाहिए।”
अखिलेश यादव ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि एक्सप्रेसवे से सरकार प्रतिदिन लगभग 2 करोड़ रुपये की कमाई कर रही है। ऐसे में जब किसान अपने हिस्से के हक़ में 2 करोड़ रुपये मुआवज़े की माँग कर रहे हैं तो सरकार कंजूसी क्यों कर रही है? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को उनका हक़ देने में पीछे हट रही है, जिससे आक्रोश बढ़ रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि यदि भाजपा सरकार को यह नहीं पता कि किसानों को लाभकारी मुआवज़ा कैसे दिया जाता है, तो उन्हें समाजवादी सरकार से सीखना चाहिए।
उन्होंने दावा किया – समाजवादी सरकार ने हमेशा जनहितकारी योजनाओं के लिए ज़मीन अधिग्रहण बिना शोषण के किया। सही रेट दिए गए ताकि लोग अपनी मर्ज़ी से प्रदेश के विकास के लिए ज़मीन देने को तैयार हों। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा – “विकास कभी टकराव से नहीं होता। विकास तभी संभव है जब सरकार और जनता के बीच सद्भाव और विश्वास बना रहे। किसानों को उनके अधिकार और उचित मूल्य देकर ही प्रदेश आगे बढ़ सकता है।”