लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, यूपीडा के 4 कर्मचारियों को कार ने कुचला , मौत

0
47

उन्नाव: शनिवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में यूपीडा (यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) के चार कर्मचारियों की मौत हो गई।
हादसा माइलस्टोन 257.500 से 258 के बीच उस समय हुआ, जब नियमित गश्त पर तैनात कर्मियों को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार इतनी तेज थी कि चालक नियंत्रण खो बैठा और चारों कर्मचारियों को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला और सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस व यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ बांगरमऊ संतोष सिंह ने निरीक्षण कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस अधिकारियों ने कही।
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक कर्मचारियों के परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। वहां चीख-पुकार मच गई। यूपीडा प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद और मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ है। दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here