वकालतनामा दाखिल करने के तुरंत बाद उठाया आत्मघाती कदम, जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ: लखनऊ हाईकोर्ट (Lucknow High Court) में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अधिवक्ता अर्चना गुप्ता (Advocate Archana Gupta) ने कोर्ट परिसर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक मुकदमे में वकालतनामा दाखिल करने के तुरंत बाद यह आत्मघाती कदम उठाया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति को गंभीरता से लिया और पुलिस की निगरानी में अर्चना गुप्ता को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह मामला किसी व्यक्तिगत या पेशेवर तनाव से जुड़ा हो सकता है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अर्चना गुप्ता के परिजनों व सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है।
हाईकोर्ट परिसर में हुई इस घटना से अधिवक्ताओं में आक्रोश और चिंता का माहौल है। बार एसोसिएशन ने भी इस मामले पर संज्ञान लेने की बात कही है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की मांग की है।