लखनऊ: राजधानी Lucknow में आज सुबह 11 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की प्रेसवार्ता होगी। यह प्रेसवार्ता कैसरबाग स्थित कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
मुख्य विषय: रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (SRMU) में हुए लाठीचार्ज का मुद्दा रहेगा। इसमें ABVP के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल मौजूद रहेंगे। परिषद की ओर से छात्रों पर हुए बल प्रयोग की निंदा करते हुए सरकार और प्रशासन के खिलाफ अगली रणनीति का ऐलान किया जाएगा। माना जा रहा है कि परिषद इस मुद्दे को राज्यव्यापी आंदोलन का रूप देने की तैयारी में है।