7.8 C
Lucknow
Monday, January 12, 2026

लखनऊ: मंदिर में रखे दीये से पर्दे में लगी आग, घर में हुए अग्निकांड में चार साल की बच्ची की मौत

Must read

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक दुखद अग्निकांड हुआ है। एक घर में आग लगने में चार साल की बच्ची की जान चली गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना सुगममऊ हनुमंतपुरम के दूदा कॉलोनी स्थित इंदिरा नगर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। परिवार के अनुसार, शुक्रवार रात को जिस कमरे में दो बहनें – पंखुड़ी (6) और अविका (4) – सो रही थीं, उसी कमरे में आग लगी। कमरे के अंदर एक छोटा सा मंदिर (temple) बना हुआ था और बताया जाता है कि वहां रखे एक जलते हुए दीये से पर्दे में आग लग गई। आग की लपटें तेजी से पूरे कमरे में फैल गईं।

आग देखकर पंखुड़ी जाग उठी और भागकर सुरक्षित बाहर निकल गई। हालांकि, अविका आग की लपटों में फंस गई और बुरी तरह झुलस गई। पंखुड़ी ने शोर मचाया जिसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। कमरे में घना धुआं भरा होने के कारण अविका तुरंत दिखाई नहीं दे रही थी। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने उसे बाहर निकाला।

गंभीर रूप से घायल बच्ची को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पीड़िता के पिता सुमित कुमार, जो ड्राइवर का काम करते हैं, ने बताया कि घटना के समय वे अपनी पत्नी शिल्पी के साथ पास के बाजार से सब्जी खरीदने गए थे। उन्हें आग लगने की सूचना मिली और वे तुरंत घर लौटे, जहां उन्होंने अपनी छोटी बेटी को गंभीर हालत में पाया। सुमित, इस दुखद घटना से व्याकुल हैं, उन्होंने बताया कि अविका को हाल ही में सीआईएस स्कूल के प्री-नर्सरी में दाखिला दिलाया गया था। इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे और शोक में है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article