लखनऊ: योगी सरकार ने दिव्यांग बच्चों (Divyang children) की पढ़ाई को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए 5352 नियमित विशेष शिक्षकों की नियुक्ति (appointed) की तैयारी पूरी कर ली है।
प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में करीब 80 हजार दिव्यांग बच्चे पढ़ रहे हैं। माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग मिलकर इस योजना पर काम कर रहे हैं। 9 सितंबर को यूपी सरकार इस पूरी तैयारी का एफिडेविट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेगी। यह कदम दिव्यांग बच्चों की शिक्षा और उनके समग्र विकास की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।