लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है।
मौसम विभाग, लखनऊ ने जानकारी दी है कि 6 से 9 अक्टूबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिसके चलते लखनऊ, बरेली, सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, बस्ती और गोरखपुर जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
7 अक्टूबर को विशेष रूप से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि कुछ इलाकों में गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है।
विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि मौसम खराब होने के दौरान खुले मैदान या पेड़ों के नीचे न खड़े हों।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि, “यह मौसम परिवर्तन आने वाले ठंड के मौसम की शुरुआती आहट है। हवा में नमी और तापमान के उतार-चढ़ाव के कारण तेज हवाओं के साथ हल्की ठंड महसूस होगी।”
8 और 9 अक्टूबर को मौसम में सुधार की संभावना है, लेकिन कुछ हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे।
इस बारिश से किसानों को कुछ राहत मिलेगी, विशेषकर उन इलाकों में जहां धान की फसल की सिंचाई लंबित थी।
लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, बरेली समेत कई जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट, 9 अक्टूबर तक रहेगा असर
