31 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

लखनऊ में मायावती की ऐतिहासिक रैली, नीले झंडों का समंदर बना राजधानी

Must read

बोलीं “संविधान बदलने नहीं देंगे, बसपा अकेले बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार”
हृदेश कुमार
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित अपनी भव्य रैली से न सिर्फ सभी राजनीतिक दलों को कड़ा संदेश दिया बल्कि एक बार फिर यह साबित कर दिया कि बसपा की पकड़ अब भी जमीनी स्तर पर मजबूत है। इस रैली में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़ ने पिछले कई वर्षों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मैदान से लेकर आस-पास की सड़कों तक सिर्फ नीले झंडों का समुद्र दिखाई दे रहा था।

मायावती ने अपने लंबे भाषण में केंद्र और राज्य दोनों सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला पूरी तरह सरकार की नाकामी का नतीजा है। अगर सुरक्षा प्रबंध मजबूत होते तो इस हमले को रोका जा सकता था। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब खुफिया इनपुट पहले से मौजूद थे, तो इतने बड़े हादसे को रोकने में असफलता क्यों हुई?

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अमेरिकी टैरिफ नीति से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि ऐसी नीतियां भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर सकती हैं। मायावती ने कहा कि “स्वदेशी की बात अच्छी है, लेकिन वह सिर्फ नारे तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। अगर सरकार सच में स्वदेशी को मजबूत करना चाहती है, तो बसपा उसका स्वागत करेगी, पर वह हवा-हवाई नहीं होनी चाहिए।”

बसपा सुप्रीमो ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी धर्म, जाति या मजहब पर टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने देश के नेताओं को याद दिलाया कि “हम सबको संविधान से चलना चाहिए, यही बाबा साहब अंबेडकर की असली सीख है।” मायावती ने आगे कहा कि देश को आज “आई लव यू” की राजनीति नहीं, बल्कि संविधान आधारित राजनीति की जरूरत है, जिसमें गरीब, दलित, पिछड़े, और अल्पसंख्यक सभी को समान हक मिले।

सपा और भाजपा दोनों पर सीधा वार करते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों सरकारों ने समाज का वास्तविक विकास नहीं किया। गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है, जनता परेशान है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। मायावती ने कहा कि “आरक्षण का लाभ सही से नहीं मिल पा रहा। प्रमोशन में आरक्षण लागू कराना जरूरी है ताकि वंचित वर्गों को उनका हक मिले।”
उन्होंने मुस्लिम समाज की स्थिति पर भी गहरी चिंता जताई और कहा कि “आज मुस्लिम समाज का विकास ठप पड़ गया है, अब उनका जान-माल और मजहब भी सुरक्षित नहीं रह गया है। यह बहुत गंभीर स्थिति है।” साथ ही उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि “प्रदेश में अपराध चरम पर है। महिलाएं, दलित, पिछड़े, कोई भी सुरक्षित नहीं है। सरकार सिर्फ दावे करती है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं।”
मायावती ने भीड़ से भावुक अपील करते हुए कहा कि “संविधान हम किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देंगे।” उन्होंने नारे के रूप में कहा – “BSP लाओ, जनता को खुशहाल बनाओ।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर बहुजन समाज को जोड़ने की अपील की और कहा कि जब जनता खुद आगे आएगी, तब सच्चा परिवर्तन संभव होगा।
गठबंधन पर बड़ा एलान करते हुए मायावती ने कहा कि “हम किसी से गठबंधन नहीं करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव बसपा अकेले लड़ेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।” उन्होंने कहा कि “हम सत्ता के लिए नहीं, समाज के उत्थान के लिए राजनीति करते हैं। बसपा सरकार बनने पर प्रदेश में ही रोजगार दिया जाएगा, लोगों को अब पलायन नहीं करना पड़ेगा। हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा, चाहे वह मुस्लिम हो, पिछड़ा हो या कोई अन्य वर्ग।”
रैली के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि “यहां मौजूद भीड़ इस बात का प्रमाण है कि बसपा की सरकार बनना तय है। यहां किसी को दिहाड़ी पर नहीं लाया गया, यह जनसैलाब स्वेच्छा से आया है, यह हमारे मिशन की सफलता का प्रतीक है।”
मायावती ने पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर कहा कि “आकाश आनंद मेरे मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं। वे पार्टी के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं और संगठन को मजबूत बना रहे हैं। पार्टी के सभी लोग आकाश आनंद के साथ खड़े रहें और मिशन को आगे बढ़ाएं।” उन्होंने सतीश चंद्र मिश्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि “वे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं और बसपा को एक नई ऊंचाई तक ले जाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।”
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, मायावती की यह रैली न सिर्फ बसपा के आत्मविश्वास की झलक है बल्कि यूपी की राजनीति में एक नया समीकरण भी तैयार कर रही है। रैली की भीड़, अनुशासन और ऊर्जा ने सभी दलों के रणनीतिकारों की नींद उड़ा दी है।
मायावती के शब्दों में — “हम किसी के भरोसे नहीं, जनता के भरोसे हैं।
बसपा आएगी तो जनता का भाग्य बदलेगा, संविधान की रक्षा होगी, और देश में फिर से न्याय का राज कायम होगा।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article