जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की ओर से बुधवार को जनता अदालत का आयोजन किया गया। यह विशेष कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गोमतीनगर स्थित प्राधिकरण भवन में हुआ।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी-अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचे। इनमें सबसे ज़्यादा शिकायतें मकानों की रजिस्ट्री, आवास योजनाओं, नक्शा पासिंग, अवैध कब्जों और विकास कार्यों से जुड़ी रहीं। अधिकारियों ने मौके पर कई शिकायतों का समाधान किया और बाकी मामलों को जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया।
जनता अदालत में वरिष्ठ अधिकारियों ने मौजूद रहकर सीधे जनता से संवाद किया। प्राधिकरण का कहना है कि इस तरह की अदालतें नियमित अंतराल पर लगाई जाएँगी ताकि लोगों को न्याय और सुविधा मिल सके।