इटावा। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। ऊसराहार थाना क्षेत्र के 126 किलोमीटर पर तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कॉर्पियो ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो आगरा से लखनऊ की ओर जा रही थी। वाहन की रफ्तार अधिक होने और चालक का नियंत्रण खोने से यह सामने चल रहे ट्रक में जा भिड़ी। हादसे की सूचना मिलते ही एक्सप्रेस-वे पर तैनात यूपीडा की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला।
सभी घायलों को तत्काल सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी (पीजीआई) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के चलते एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। फिलहाल ट्रक और क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here