30 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

सुबह-सुबह आम आदमी को लगा झटका, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा

Must read

आज सितंबर महीने की पहली तारीख को सुबह-सुबह लोगों को झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये हैं। कंपनियों ने अगस्त के बाद एक बार फिर 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है। हालांकि, 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

1 सितंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव के बाद दिल्ली में यह सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर (Delhi LPG Cylinder Price) की कीमत 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो गयी है। कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price In Kolkata) 1764.50 रुपये की जगह अब 1802.50 रुपये में बिक रहा है। यानी यहां सिलेंडर 38 रुपये महंगा हुआ है।

मुंबई में 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत (Mumbai LPG Price) पहली सितंबर से बढ़कर 1644 रुपये हो गई है, जो कि अगस्त में 7 रुपये बढ़कर 1605 रुपये हो गई थी। इसके अलावा, चेन्नई में भी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Chennai LPG Price) की कीमत के दाम बढ़े हैं, पहली तारीख से यहां पर 1817 रुपये में मिलने वाला कॉर्मशियल सिलेंडर अब 1855 रुपये का हो गया है।

वहीं, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लंबे समय से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) को बरकरार रखा है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article