नई दिल्ली। मंगलवार देर रात राजस्थान में जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भयावह हादसा हो गया। एलपीजी सिलेंडर से भरे एक ट्रक की टैंकर से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके बाद ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते एक के बाद एक करीब 200 सिलेंडर धमाके के साथ फटने लगे। विस्फोट की आवाज इतनी भयंकर थी कि इसे कई किलोमीटर दूर तक सुना गया।
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक में रखे सिलेंडर करीब दो घंटे तक लगातार फटते रहे, जिससे आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक में कुल 250 से अधिक सिलेंडर लदे हुए थे।
सूत्रों के अनुसार, हादसे की वजह राजमार्ग पर चल रही आरटीओ की चेकिंग बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि चेकिंग से बचने के लिए टैंकर चालक ने अचानक गाड़ी को ढाबे की ओर मोड़ दिया, जिससे वह सिलेंडर से भरे ट्रक से जा टकराया और हादसा हो गया।
सीएमएचओ जयपुर-I रवि शेखावत ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।
हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन ने हाईवे पर यातायात रोक दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। डुडू क्षेत्र के पास हुई इस दुर्घटना के बाद से दोनों ट्रकों के चालक और क्लीनर लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है तथा पूरे क्षेत्र को सुरक्षा कारणों से सील कर दिया गया है।