कानपुर देहात: जिले के शिवली कोतवाली क्षेत्र से लापता प्रेमी युगल ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना के बाद दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
7 फरवरी को किशोरी के परिजनों ने युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का मुकदमा दर्ज कराया था, वहीं लड़के के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन 42 दिनों तक पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा सकी, और अब जबलपुर में दोनों के शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों के मुताबिक, समय रहते पुलिस गंभीरता से तलाश करती तो शायद यह दुखद अंत नहीं होता। किशोरी कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी, जबकि युवक शिवली थाना क्षेत्र का निवासी था। दोनों के शव देर रात एक ही गाड़ी से कानपुर देहात लाए जाएंगे।
घटना की सूचना मिलने के बाद कानपुर देहात पुलिस जबलपुर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई। इसके बाद शवों को लेकर पुलिस कानपुर देहात के लिए रवाना हो गई।