हापुड़: यूपी के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, यहां के सिंभावली थाना क्षेत्र के एक OYO होटल में बीते बुधवार को एक शादीशुदा महिला (married woman) अपने प्रेमी (Lover) के साथ बिना कपडों में मौज करने में मस्त थी। इस दौरान पति आ धमका और उसे उसके प्रेमी के साथ रंगेहाथ दबोच लिया। उसके बाद प्रेमी बिना कपड़े ही भागते नजर आया और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा और अब यह मामला चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, महिला कई दिनों से अपने प्रेमी के साथ गुपचुप तरीके से मिल रही थी, लेकिन इस बार उसके परिजनों और पति को पत्नी के रंगरेलियां की भनक लग गई थी। परिजनों ने महिला का पीछा किया और आखिरकार एक ओयो होटल में जा पहुंचे। होटल के एक कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचा तो वहां का मंजर देखकर हैरान हो गया। महिला और उसका प्रेमी कमरे में बिना कपडे के पाए गए। पति को देखते ही महिला बाथरूम में भागी।
उधर महिला का प्रेमी न्यूड अवस्था में अंडरवियर लेकर होटल के तीसरे मंजिल से छलांग लगाकर हाइवे पर भागता हुआ दिखाई पड़ा इस दौरान गुस्साए परिजनों ने तत्काल प्रेमी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उसके बाद महिला के पति ने मामले की जानकारी देकर पुलिस को बुलाया। इस दौरान महिला ने सारा आरोप अपने आशिक पर मढ़ते हुए कहा कि उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाया है। वहीं महिला के आशिक का न्यूड भगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।