झांसी। शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। झांसी के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सागर गेट इलाके में लव मैरिज के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक और युवती की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। बातचीत बढ़ने के साथ दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए और बाद में दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन समय के साथ दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ने लगा।
पत्नी के शौक को लेकर था परेशान
परिजनों के मुताबिक युवक पत्नी के शौक और खर्चों को लेकर परेशान रहता था। इसी बात को लेकर पति–पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। लगातार विवादों के चलते युवक मानसिक तनाव में रहने लगा था।
बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद और बढ़ते मानसिक दबाव के कारण युवक काफी परेशान चल रहा था। इसी तनाव के बीच उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।
मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। परिजनों और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


