मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर (Mirzapur) जिले के जिगना थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार की रात को प्रेमी युगल (lover couple) ने अपने प्यार को अम्र करने के लिए ट्रेन के सामने लेट गए और अपनी ही लीला समाप्त (suicide) कर ली। घटना की सूचना मिलते पहुंचे परिजनों में चीख- पुकार मच गई। वही पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जिले में मांडा के महेवा गांव निवासी शुभम् सोनकर (23) चकडीहा गांव निवासी अंजली देवी (20) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुभम् दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। दोनों दिल्ली में साथ साथ रहते थे। कुछ दिन पहले शुभम घर आया था। बड़े भाई सत्यम सोनकर से शुक्रवार की शाम पांच बजे शुभम् ने दिल्ली जाने के लिए किराया व खर्चा लिया। प्रेमिका अंजली को कहां रखा था, यह दोनों परिवार को पता नहीं था।
इसके बाद रात्रि 11 बजे जिगना थाना क्षेत्र के चडेरुचौकठा के पास डाउन लाइन पर ट्रेन के सामने दोनों लेट गए और उनके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि, इस हादसे के बाद ट्रेन चालक की सूचना पर स्टेशन मास्टर ने जिगना पुलिस को इस मामले की खबर दी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रेलवे लाइन से हटवाया। युवक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते पहुंचे परिजनों में चीख- पुकार मच गई और घटना स्थल पर पहुंचे। वही पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।