कंपिल (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बुधवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक महिला को उसका पति (husband) प्रेमी (lover) के साथ पकड़ बैठा। पत्नी को गैर मर्द के साथ देखकर पति अपना आपा खो बैठा और स्वजनों के साथ मिलकर महिला के प्रेमी की चौराहे पर जूते-चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला जनपद एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र की रहने वाली है, जिसका प्रेम-प्रसंग कंपिल क्षेत्र के एक युवक से सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुआ था। दोनों के बीच काफी समय से बातचीत चल रही थी। चार दिन पहले महिला अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई थी।
बुधवार को दोनों दिल्ली भागने के इरादे से निकले ही थे कि महिला का पति, जो कई दिनों से तलाश में था, ने बाजार में उन्हें देख लिया। मुख्य चौराहे पर पति व उसके स्वजनों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। भीड़ एकत्र हो गई। प्रेमी के कपड़े तक फट गए। महिला बीच में आकर प्रेमी को बचाती रही, लेकिन पति नहीं रुका।
मौके की गंभीरता को देखते हुए लोगों ने किसी तरह दोनों को छुड़ाया और थाने की ओर भेजा। इस दौरान महिला का पति मौके से फरार हो गया। थाने पहुंचने के बाद महिला के पिता भी वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी और दामाद के बीच कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ, और उनका एक बेटा भी है। बावजूद इसके महिला ने प्रेमी के साथ जाने की जिद पकड़ रखी है। उन्होंने बेटी को अपने साथ चलने के लिए कहा, लेकिन महिला ने इनकार कर दिया।
महिला फिलहाल प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या का कहना है कि “मामले की जानकारी ली जा रही है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।