16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

अटल नगर आवासीय योजना में 8–9 जनवरी को लॉटरी, 2,496 फ्लैट होंगे आवंटित

Must read

लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। देवपुर पारा स्थित अटल नगर आवासीय योजना (Atal Nagar Housing Scheme) के तहत फ्लैटों के आवंटन के लिए 8 और 9 जनवरी को लॉटरी का आयोजन किया जाएगा। यह लॉटरी आईजीपी मर्करी हॉल में कराई जाएगी।

2,496 फ्लैट लॉटरी के माध्यम से होंगे आवंटित

अटल नगर आवासीय योजना के अंतर्गत कुल 2,496 फ्लैट उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें 1,832 फ्लैट 1 BHK श्रेणी के हैं 664 फ्लैट 2 BHK श्रेणी के हैं। यह योजना खास तौर पर मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, ताकि वे शहर में किफायती दरों पर आवास प्राप्त कर सकें।

लॉटरी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रखने के लिए इसका आयोजन सार्वजनिक स्थल पर किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में कंप्यूटराइज्ड लॉटरी के जरिए पात्र आवेदकों का चयन किया जाएगा। लॉटरी के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।

आवासीय सुविधाओं से युक्त योजना

देवपुर पारा स्थित अटल नगर आवासीय योजना में सड़क, बिजली, पानी, सीवर, पार्क और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का दावा किया गया है। इसके चलते इस योजना में आवेदकों की संख्या भी काफी अधिक रही है। अब हजारों आवेदकों की निगाहें 8 और 9 जनवरी को होने वाली लॉटरी पर टिकी हैं। लॉटरी के बाद सफल आवेदकों को आगे की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। अटल नगर आवासीय योजना की यह लॉटरी लखनऊ में किफायती आवास की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article