फर्रुखाबाद: विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) के शुभ अवसर पर शहर से निकली भव्य शोभा यात्रा का व्यापारी नेता संजय गर्ग के प्रतिष्ठान नेहरू रोड पर स्वागत किया गया ।इस अवसर पर पांचाल कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा का शॉल उढ़ाकर स्वागत किया गया। यात्रा में सभी का पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान श्वेता दुबे, स्वदेश दुबे, संजू शर्मा, सरल त्रिवेदी, रोहित , अर्चना वर्मा आदि लोगों ने स्वागत किया।
इस मौके पर ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने परमात्मा की आजा प्रशांत का निर्माण किया भगवान विश्वकर्मा ट्रस्ट के निर्माता देवता हैं वह किसी जाति या समाज के बंधन में बंधे नहीं हैं।वह सभी के हैं और सभी को उनकी पूजा करनी चाहिए। वास्तव में विश्वकर्मा कर्मा और पुरुषार्थ के देवता हैं।


