लखनऊ: राजधानी लखनऊ में स्व0 महंत शत्रुहन दास रथयात्रा कमेटी के सौजन्य से स्व0 लाला सूरजबली हलवाई मारवाड़ी (Marwari) गली, अमीनाबाद से भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा (Lord Jagannath Rath Yatra) का 101वां वार्षिकोत्सव तथा शोभायात्रा परंम्परागत उल्लास एवं श्रद्धा के साथ निकाली गई। भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा में सुभद्रा, बलराम के साथ रामजानकी, लड्डू गोपाल, कृष्ण-राधाजी के विग्रह भी शोभायमान थे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने उनकी पूजा की, आरती की और रथ खीचकर यात्रा का शुभारम्भ किया। आरती की इसके बाद मारबाड़ी गली, अमीनाबाद से प्रारम्भ होकर गणेशगंज, नाका चौराहा, गुरूद्वारा रोड, बांसमंडी, लाटूश रोड, कैसरबाग, नजीराबाद, अमीनाबाद, (हनुमान मन्दिर) पार्क होते हुए अपने स्थान पर समाप्त हुई। रथयात्रा में ढोल मंडली, बैंड बाजा, आठ विशिष्ट झांकियां व गोपाल मिश्र द्वारा सुन्दरकांड का पाठ आदि के साथ जयघोष करते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त चल रहे थे।
रथयात्रा कमेटी में पौध वितरण भी किया गया। रथ से मेवा व ऋतु फलो का लगातार वितरण होता रहा। मार्ग में भक्तों ने पुष्प वर्षा कर भगवान के रथ का स्वागत किया। इस रथयात्रा में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल रही। कमेटी अध्यक्ष दीपचंद्र अग्रवाल, मंत्री नितिन माहेश्वरी एवं प्रवीण माहेश्वरी रथयात्रा के प्रबंधन में सक्रिय रहे। इस रथयात्रा में मधुकर त्रिवेदी, नवीन धवन बन्टी, देवेन्द्र सिंह जीतू ने भी सहभागिता की।