25.8 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

लोकतंत्र सेनानी संगठन ने दी स्वदेशी अपनाने की सलाह , ध्वजारोहण का फैसला

Must read

फर्रुखाबाद: लोकतंत्र सेनानी संगठन (Loktantra Senani Sangathan) की बैठक में ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी (Swadeshi) को अपने और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने की बात कही गई। जटवारा जदीद स्थित कैंप कार्यालय पर अध्यक्ष चंद्रपाल वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि एक समय था जब भारतीय ₹1 और अमेरिकी $1 बराबर कीमत के थे लेकिन वर्तमान में अब डॉलर की कीमत 87 रुपए हो गई है इसका मुख्य कारण है कि हमें विदेशी व्यापार में घाटा है। \

इस घाटे को कम करने का काम हमारे नागरिक कर सकते हैं। अगल चंद्रपाल वर्मा ने कहा कि विदेशी उत्पादों को खरीदने से और स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करें बाइकों के स्थान पर साइकिल का सफर शुरू करें क्योंकि हमारे यहां का अधिकांश पैसा पेट्रोलियम के आयात में ही खर्च होता है पेट्रोलियम का आयात कम होने पर विदेशी व्यापार का घाट अपने आप कम हो जाएगा।

सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही मुफ्त की योजनाओं में सुधार लाएं इसके लिए आम जनता को आगे आना होगा और गांधी जी के सपनों को साकार करना होगा। बैठक में राम मुरारी शुक्ला महेश चंद्र एडवोकेट गोपीनाथ मिश्रा एसएन वर्मा नेवी विचार व्यक्ति है। बैठक में स्वतंत्रता दिवस वाले दिन कार्यालय पर ध्वजारोहण करने के कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई और तय किया गया कि वरिष्ठ नागरिक उद्यमी और लोकतंत्र सेनानी इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article