यूथ इंडिया समाचार
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोक भवन में कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो गई है। बैठक की शुरुआत में हाल ही में हुई संभल हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट कैबिनेट के समक्ष रखी गई। माना जा रहा है कि सरकार इस मामले पर आगे की रणनीति तय कर सकती है।
बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हो रही है। इनमें विशेष रूप से नई निर्यात नीति को मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके अलावा आउटसोर्स सेवा निगम के गठन के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट मुहर लगा सकती है।
परिवहन विभाग के तहत 200 नई बसों की खरीद का प्रस्ताव रखा गया है, जिससे आमजन को सीधी सुविधा मिलेगी।
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े प्रस्तावों पर भी विचार किया जा रहा है, जिससे राज्य में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
बैठक के बाद प्रदेश सरकार के प्रवक्ता इन प्रस्तावों पर विस्तृत जानकारी देंगे। उम्मीद है कि कई फैसले सीधे तौर पर जनता के हित में होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here