29.1 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

लोको दरगाह का चार द्विवसीय सालाना उर्स 9 व 10 अगस्त

Must read

दूर दूर से आयेंगे आलिम , मौलाना व मुरीद

फर्रुखाबाद: दरगाह हजरत मकदूम शाह सैय्यद शहाबुद्दीन औलिया (Dargah Hazrat Maqdoom Shah Syed Shahabuddin Auliya) का 265 वा चार दिवसीय सालाना उर्स लोको दरगाह में होगा। यह जानकारी देते हुए नायब सज्जादानशीन शाह मुहम्मद वसीम ने बताया कि 9 अगस्त को बाद फजर कुरान ख्वानी,सायंकाल दरगाह पर चिरागा रोशनी,रात को सुन्नत कांफ्रेंस होगी।

10 को सुबह कुरान ख्वानी,शेख अहमद फारूखी की तकरीर, देर रात महफिल ए शमा कव्वाली जिसमे कव्वाल राजू मुरली बाराबंकी एवं शाहजहांपुर के कव्वाल आयेंगे।11को सुबह कुरान ख्वानी,दोपहर चादर गागर का जुलूस दरगाह से चारों ओर घूमकर वापस दरगाह में आयेगा। रात को दूसरे दिन भी महफिल ए शमा कव्वाली होगी।

12 को सुबह हजरत मकदूम पाक व कुरान ख्वानी होगी।सुबह 10 बजे तीसरा कुल शरीफ कव्वाली शुरू होकर दोपहर 2 बजे समापन होकर लंगर के साथ संपन्न होगी।इस मौके पर दरगाह के सज्जादानशीन शाह मुहम्मद शरीफ उर्फ मोहम्मद शाह सहित कई लोग मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article