लखनऊ । लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई की सराहना की।
उन्होंने इस हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। सुनील सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सेना का यह साहसिक कदम पूरे देश को गौरवांवित करता है।
उन्होंने कहा कि देशवासियों को हमारी सेना पर गर्व है, जो हर परिस्थिति में राष्ट्र की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है। सुनील सिंह ने सरकार से आतंक के खिलाफ निर्णायक और कठोर नीति अपनाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि यह समय है जब देश एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा हो और हमारी सेना के मनोबल को और अधिक मजबूत किया जाए। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब पूरा देश पहलगाम हमले से आहत है और न्याय की मांग कर रहा है।


