फर्रुखाबाद। डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में सर्जन मेजर डॉ. रोहित तिवारी की अवकाश से वापसी होते ही उनके कक्ष के बाहर मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लंबे समय से इलाज का इंतजार कर रहे मरीजों ने डॉक्टर के लौटते ही राहत की सांस ली।
बताया गया कि डॉ. रोहित तिवारी के अवकाश पर रहने के दौरान कई मरीज उनके उपचार की प्रतीक्षा कर रहे थे। जैसे ही उनकी ड्यूटी पर वापसी हुई, वैसे ही सुबह से ही उनके कक्ष के बाहर मरीजों और तीमारदारों की लंबी कतारें लग गईं। मरीजों में न केवल जनपद फर्रुखाबाद बल्कि आसपास के क्षेत्रों से आए लोग भी शामिल रहे।
डॉ. रोहित तिवारी ने बढ़ती भीड़ के बावजूद पूरी संवेदनशीलता और धैर्य के साथ सभी मरीजों की जांच कर उचित उपचार किया। उन्होंने मरीजों को आवश्यक दवाएं, परामर्श और आगे की जांच संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए। डॉक्टर की कार्यशैली और मरीजों के प्रति समर्पण की लोगों ने सराहना की।
मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि डॉ. रोहित तिवारी एक अनुभवी और भरोसेमंद सर्जन हैं, जिन पर लोग पूरा विश्वास करते हैं। उनकी वापसी से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को फिर से मजबूती मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here