फर्रुखाबाद। डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में सोमवार सुबह ओपीडी के पर्चा काउंटर पर मरीजों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की होने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, पर्चा बनवाने की लाइन में आगे-पीछे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि दोनों ओर से तेज आवाज में बहस शुरू हो गई।
मौके पर मौजूद ओपीडी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला। उन्होंने मरीजों को शांत कराया और दोबारा लाइन लगवाकर पर्चा बनवाने की प्रक्रिया शुरू कराई। इस दौरान कुछ देर के लिए ओपीडी की व्यवस्था भी बाधित रही।
इसी बीच, चिकित्सकों के कमरों के बाहर भी मरीजों के बीच आगे निकलने को लेकर कहासुनी होती रही। अस्पताल प्रशासन ने स्थिति सामान्य होने के बाद मरीजों से संयम बनाए रखने की अपील की।