फर्रुखाबाद। त्योहारों के समापन के बाद लोहिया अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही ओपीडी काउंटरों पर लंबी कतारें लग गईं, जहां धक्कामुक्की और कहासुनी के बीच मरीजों के पर्चे बनाए जा सके।
भीड़ इतनी अधिक थी कि चिकित्सकों के कमरों के बाहर भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इलाज के लिए पहुंचे मरीज और उनके तीमारदार जगह के लिए एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए। कई बार अस्पताल कर्मचारियों को बीच-बचाव करना पड़ा।
इसी दौरान पैथोलॉजी लैब के बाहर भी जांच कराने वालों की लंबी लाइन लग गई। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए लाइन में व्यवस्था बनाए रखी और मरीजों की जांच की प्रक्रिया को नियंत्रित किया।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, दीपावली और भाई दूज जैसे त्योहारों के दौरान कई लोग अपने उपचार को टाल देते हैं, जिसके कारण त्योहार खत्म होते ही अचानक मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। शनिवार को सामान्य दिनों की तुलना में दोगुने से अधिक मरीज अस्पताल पहुंचे, जिससे व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई।
मरीजों ने अस्पताल में अपर्याप्त स्टाफ और धीमी प्रक्रिया को लेकर नाराजगी भी जताई। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने स्थिति को जल्द सामान्य करने का आश्वासन दिया है।



