34 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

लोहिया संस्थान पांचवां स्थापना दिवस: गरीबों के प्रति डॉक्टरों की संवेदना जरूरी- सीएम योगी

Must read

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शनिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Lohia Institute) का पांचवां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भव्य समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi), उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संस्थान के उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टरों का व्यवहार मरीजों के लिए सबसे अहम होता है। उन्होंने डॉक्टरों से गरीब परिवारों के प्रति संवेदनशील रहने की अपील की। सीएम ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को स्ट्रेचर आसानी से मिलना चाहिए और वार्ड बॉय उन्हें पूरा सहयोग दें।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी गरीब परिवार के सदस्य की दुखद मौत हो जाती है, तो संस्थान के वाहन से शव को घर तक पहुंचाया जाए। इसके लिए यदि वाहन की कमी है तो संस्थान खुद वाहन खरीदे। सीएम ने निजी एंबुलेंस और पेशेवर ब्लड डोनेशन करने वाले गिरोहों पर रोक लगाने की जरूरत पर भी बल दिया।

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि सोशल मीडिया की अनदेखी विकास को बाधित कर सकती है, जैसा पड़ोसी देशों में देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान पीएचसी और सीएचसी में आरोग्य मेले आयोजित होंगे, जिसमें आरएमएल संस्थान को भी सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि घुमंतू जातियां अक्सर अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक नहीं रहतीं, ऐसे लोगों को जागरूक करना संस्थान की जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लोहिया संस्थान के विस्तार की दिशा में काम किया जा रहा है। इसके लिए दूरदर्शन से बातचीत चल रही है और संस्थान के पास उपलब्ध जमीन पर विस्तार कार्य किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article