– ओपीडी बंद, इमरजेंसी में उमड़ रही भीड़, मरीज बेहाल
फर्रुखाबाद। डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त जिला अस्पताल इन दिनों गंभीर चिकित्सकीय संकट से जूझ रहा है। चिकित्सकों की भारी कमी के चलते ओपीडी मरीजों को इमरजेंसी का रुख करना पड़ रहा है, जिससे वहां हालात बेकाबू हो गए हैं।
गुरुवार को अस्पताल की ओपीडी में अधिकांश चिकित्सक अनुपस्थित रहे। स्थिति यह रही कि ओपीडी में पंजीकरण कराने के बावजूद मरीजों को चिकित्सकों के कक्ष में ताले लगे मिले। परेशान मरीजों को फिर इमरजेंसी वार्ड की ओर जाना पड़ा, जहां एकमात्र चिकित्सक डॉ. नूरुल हुदा ड्यूटी पर मौजूद थे। उन्होंने न केवल इमरजेंसी केस संभाले, बल्कि ओपीडी से आए करीब 20-25 मरीजों का भी इलाज किया।
गर्मियों में उल्टी, दस्त, बुखार और डिहाइड्रेशन जैसी बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में अस्पताल पर पहले से ही मरीजों का दबाव है। परंतु चिकित्सकों की अनुपलब्धता के कारण मरीजों को पर्चा बनवाने से लेकर इलाज तक लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इमरजेंसी में डॉक्टर कम होने के कारण घंटों कतार में खड़े रहना आम बात हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति रोजमर्रा की हो चली है। मरीजों को पर्चा बनवाने के बाद चिकित्सक नहीं मिलते और इमरजेंसी में भी समय पर इलाज नहीं हो पाता। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
मांग उठ रही है कि लोहिया अस्पताल में जल्द से जल्द पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती की जाए, ताकि ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो सके।


