– जिला उद्योग प्रोत्साहन केंद्र द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम
फर्रुखाबाद। अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) दिवस के अवसर पर जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र फर्रुखाबाद के तत्वावधान में स्थानीय स्तर पर ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत चयनित कुल 50 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री शशिकांत कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जिला उद्योग प्रोत्साहन अधिकारी ने बताया कि सरकार की इन योजनाओं का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा उन्हें उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ाना है।
इस अवसर पर लाभार्थियों को ऋण वितरण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिन प्रमुख लाभार्थियों को योजना से लाभ मिला, उनमें श्रीमती नूतन गुप्ता, श्री नितिन गुप्ता, श्री रोहित कुमार, श्रीमती रेखा, श्रीमती अंजली आदि के नाम शामिल हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संबंधित बैंकों का विशेष योगदान रहा। अंत में उप उद्योग उपायुक्त ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।