कमालगंज | बीआरसी केंद्र पर सोमबार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के शुभारंभ का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शील चंद्र राजपूत की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें क्षेत्र के शिक्षकों एवं एआरपी ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित शिक्षकों और एआरपी ने मुख्यमंत्री के संबोधन को लाइव देखा और नई योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
इसके साथ ही, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शील चंद्र राजपूत द्वारा प्रशस्ति पत्र, टैबलेट एवं अन्य सम्मान चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर एआरपी संजय गुप्ता, रामवीर सिंह, सुनील कुमार, सुमन ज्योति कुमार समेत कई शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजीव राजपूत ने कुशलतापूर्वक किया।