– फ्लैटों के बकायेदारों पर सख्ती: ‘पहले आओ, पहले पाओ’ योजना में दोबारा बेचे जाएंगे आवास
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बकाया राशि न चुकाने वाले आवंटियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। प्राधिकरण ने ऐसे 338 डिफॉल्टर आवंटियों की सूची तैयार की है, जिन्होंने समय पर भुगतान नहीं किया है। एलडीए अब इन सभी का आवंटन निरस्त करने जा रहा है।
इन डिफॉल्टरों में फ्लैट आवंटन पाने वाले वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने निर्धारित समयसीमा में ईएमआई या कुल बकाया राशि नहीं चुकाई। एलडीए सूत्रों के अनुसार, आवंटन निरस्त होते ही संबंधित फ्लैटों को दोबारा ‘पहले आओ, पहले पाओ’ योजना के तहत बिक्री के लिए रखा जाएगा।
एलडीए अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से इन आवंटियों को नोटिस जारी किए जा रहे थे, लेकिन बावजूद इसके भुगतान नहीं किया गया। अब प्राधिकरण ने अंतिम निर्णय लेते हुए सूची को सार्वजनिक कर कार्रवाई शुरू करने का फैसला लिया है।
इस कदम से एलडीए को करोड़ों रुपये की रिकवरी की उम्मीद है, साथ ही इन फ्लैटों के दोबारा बिक्री से नए खरीदारों को भी मौका मिलेगा। एलडीए ने आम जनता से अपील की है कि यदि वे एलडीए के फ्लैट खरीदने के इच्छुक हैं, तो समय पर भुगतान सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो।
यह कार्रवाई एलडीए की सख्त वित्तीय अनुशासन नीति की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।