फर्रुखाबाद। दीपावाली उत्सव लायंस क्लब ने बहुत ही धूमधाम से आतिशबाजी एवं डांडिया नृत्य के के बीच मनाया ।
इस मौके पर तंबच्चों ने टमहिलाओं ने उपहार देकर सम्मानित किया दीप प्रचलित कार्यक्रम का शुभारंभ लतिका महेश्वरी , व डॉक्टर सिम्मी अग्रवाल ने किया। मुख्य अतिथि चार्टर अध्यक्ष राजन माहेश्वरी ने सभी का धन्यवाद दिया आए हुए अतिथियों का डॉक्टर कर के चटवाल ,प्रमोद अग्रवाल डॉ विपुल अग्रवाल समाज सेवी संजय गर्ग सपना अग्रवाल रोहित गुप्ता निमिषा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।






