31.2 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, दो मजदूरों की मौत, एक घायल

Must read

पट्टी गांव में हुआ हादसा, मृतक मजदूर भवानीपुर के निवासी

कन्नौज। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पट्टी गांव में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर अचानक गिर पड़ा, जिसमें दबकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। घायल को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान भवानीपुर गांव निवासी दो मजदूरों के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस का बयान:

 “घटना की जांच की जा रही है। मकान मालिक और ठेकेदार की जिम्मेदारी भी तय की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।”

प्रारंभिक जांच में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है, जिसमें बिना पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के लेंटर ढाला गया था।यह हादसा फिर से यह सवाल खड़ा करता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के दौरान मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीरता बरती जाती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article