निजी कारणों से दिया था त्यागपत्र, विभाग और स्थानीय जनता ने ली राहत की सांस
कायमगंज (फर्रुखाबाद): नवाबगंज विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले जगदीशपुर फीडर पर कार्यरत लाइनमैन (Lineman) हेल्पर विकास कुमार (Vikas Kumar) ने सोमवार को निजी और पारिवारिक कारणों से अचानक इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अधीक्षण अभियंता की समझाइश और प्रोत्साहन के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया, जिससे विभागीय कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है।
जानकारी के मुताबिक, विकास कुमार पुत्र महेश चंद्र, निवासी ग्राम ज्योनी, कोतवाली कायमगंज, 15 जुलाई को अपराह्न समय में अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण उपखंड नवाबगंज को इस्तीफा सौंपने पहुंचे थे। उन्होंने अपने पत्र में निजी और पारिवारिक दिक्कतों का हवाला देते हुए इस्तीफा स्वीकार करने की अपील की थी।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता ने विकास कुमार को समझाते हुए उनकी समस्याओं को शांतिपूर्वक सुना और विभाग में उनकी भूमिका के महत्व को समझाया। अधिकारियों की सकारात्मक सोच और प्रेरणादायक संवाद से प्रभावित होकर विकास ने अपनी सेवाएं जारी रखने का निर्णय लिया।
विकास कुमार की सेवा बहाली से विभागीय कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। वे लंबे समय से जगदीशपुर फीडर पर कार्यरत हैं और क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनके इस्तीफे की खबर से सहकर्मी चिंतित हो गए थे, लेकिन वापस लौटने से विभागीय वातावरण फिर से सामान्य हो गया।
विकास कुमार को क्षेत्र में एक जिम्मेदार और तत्पर लाइनमैन के रूप में जाना जाता है। स्थानीय नागरिकों ने उनके इस्तीफे की खबर को दुखद बताया था, लेकिन जैसे ही उनके सेवा में लौटने की सूचना मिली, लोगों में संतोष का माहौल बन गया। नागरिकों ने अधीक्षण अभियंता के सकारात्मक प्रयासों की भी सराहना की।