शमशाबाद (फर्रुखाबाद): विद्युत उपकेंद्र शमशाबाद (Electricity Substation Shamshabad) में तैनात लाइनमैन (Lineman) शफीक़ खां ने एसएसओ और एसडीओ पर लगातार मानसिक दबाव डालने का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा (resigned) दे दिया है। उन्होंने विद्युत उपखंड नवाबगंज को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
लाइनमैन शफीक़ खां ने आरोप लगाया है कि एसडीओ की ओर से उन्हें प्रतिदिन 10 बिजली कनेक्शन काटने का निर्देश दिया गया और कहा गया, “चाहे कूटो या पिटो, हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं।” उन्होंने इस भाषा और व्यवहार को अमानवीय करार देते हुए इस्तीफा दे दिया।
शफीक़ का कहना है कि लंबे समय से वे कर्तव्यनिष्ठा से कार्य कर रहे थे, पर अधिकारियों की इस तरह की कार्यशैली के चलते उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा था। उन्होंने विभागीय जांच की मांग की है।
क्या कहता है नियम: विद्युत विभाग में बिना कानूनी प्रक्रिया के जबरन बिजली काटना नियमों के विरुद्ध है। यदि आरोप सही पाए गए, तो यह मामला अधिकारियों की मनमानी और विभागीय शोषण की श्रेणी में आएगा।