25.3 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, SSO पर FIR दर्ज

Must read

– शटडाउन देने के बावजूद करंट चालू, इलाज में देरी से रास्ते में तोड़ा दम, परिजनों का आरोप – लापरवाही ने ली जान

फर्रुखाबाद: शमशाबाद थाना क्षेत्र के नगला नान निवासी और हजियापुर विद्युत केंद्र पर तैनात लाइनमैन (Lineman) सुबोध कुमार की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों में शोक और आक्रोश का माहौल है।

घटना दो दिन पहले रात करीब 11 बजे की है, जब सुबोध कुमार ने विद्युत केंद्र के एसएसओ संजीव यादव से शटडाउन लेने की बात कही थी ताकि तकनीकी खराबी को ठीक किया जा सके। बताया जा रहा है कि शटडाउन की सूचना पर सुबोध पोल पर चढ़ा, लेकिन लाइन में करंट दौड़ गया। वह खंभे पर ही चिपक गया और काफी देर तक वहीं लटका रहा।

जब परिजन मौके पर पहुंचे तो बेटे को उस स्थिति में देखकर उनके होश उड़ गए। तत्काल अन्य कर्मचारियों को बुलाकर दोबारा शटडाउन लिया गया और गंभीर हालत में सुबोध को अस्पताल ले जाया गया।

पहले एक निजी अस्पताल ने इलाज से मना कर दिया, फिर लोहिया अस्पताल में सुविधाओं की कमी के कारण उसे लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए शमशाबाद थाने में तहरीर दी, जिस पर एसएसओ संजीव यादव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article