भैंस चराने गए विवेक यादव की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नगला समई में रविवार को आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक युवक (young man) की मौत हो गई। हादसे में गांव का 22 वर्षीय विवेक यादव पुत्र मुकेश यादव मौके पर ही जीवन गंवा बैठा। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, विवेक यादव दोपहर बाद भैंस चराने के लिए खेतों में गया था। करीब 4:30 बजे अचानक आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजन भागकर घटनास्थल पर पहुंचे और विवेक को घर ले आए।
मृतक विवेक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। बड़े भाइयों में कुलदीप और राहुल हैं, छोटा भाई अभिषेक तथा एक बहन आरती है। विवेक की मौत से मां गुड्डी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता मुकेश यादव विकलांग हैं और खेती-बाड़ी करके ही अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। घटना की सूचना पर राजस्व विभाग के लेखपाल सचिन मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गांव में इस हृदयविदारक हादसे के बाद गम का माहौल है।