लखनऊ: Lucknow के आशियाना के सालेह नगर इलाके में एक तेंदुए (Leopard) को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान देखा गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। पायनियर स्कूल के पास साले नगर में तेंदुआ मौके पर आशियाना पुलिस लखनऊ पुलिस मौजूद रजिस्ट्री ऑपरेशन जारी है तेंदुए को पकड़ने का संभव प्रयास वन विभाग और पुलिस टीम कर रही।
लखनऊ आशियाना पुलिस मौके पर मौजूद। लखनऊ की जनता में भय का माहौल भी है कि अभी तक तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से काफी दूर है। खबरों के मुताबिक, बीते बुधवार रात ग्यारह बजे के करीब रुचि खंड से जुड़े मौर्या टोला में सडक पर तेंदुआ जाते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। तेंंदुआ की सूचना से बच्चों को स्कूल नहीं भेजा गया, लोग घरों में दुबके है लोगों ने इसकी सूचना शारदानगर वार्ड (प्रथम) पार्षद हिमांशु आंबेडकर को दी थी और उन्होंने वन विभाग को जानकारी दी।
फोटो को देखकर नहीं कहा जा सकता है कि वह कहां की है। फिलहाल वन विभाग की टीम को तैनात कर दिया गया और रात भर गश्त करने को कहा गया है।


