लखनऊ: लखनऊ के मड़ियांव (Madiyanv) इलाके में शनिवार को उस समय हंगामा मच गया जब स्थानीय लोगों ने राजस्व विभाग के एक लेखपाल (Lekhpal) की पिटाई कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लेखपाल पर लंबे समय से भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप लगाया जा रहा था। लोगों का कहना है कि वह जमीन का मुआयना करने, नकल देने और राजस्व से जुड़े कामों को टालता था और कई बार पैसे की मांग भी करता था।
शनिवार को जब लेखपाल मौके पर पहुंचा तो लोगों ने घेरकर सवाल पूछे। शुरू में बहस हुई लेकिन देखते-ही-देखते स्थिति बिगड़ गई और भीड़ ने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया। अफरा-तफरी के माहौल में किसी तरह पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लेखपाल को भीड़ से बचाकर थाने पहुँचाया।
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन अपनी जिम्मेदारियाँ ईमानदारी से निभाए तो लोग कानून हाथ में लेने को मजबूर न हों। वहीं, राजस्व विभाग के अधिकारियों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारी पर हमला गंभीर अपराध है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।