26.6 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

आईटी सिटी के लिए निवेशकों को जमीन देगा एलडीए

Must read

सुलतानपुर रोड, लखनऊ: आईटी सिटी के रूप में विकसित हो रहे लखनऊ में अब निवेशकों के लिए बड़े अवसर खुलने जा रहे हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने घोषणा की है कि वह 1696 एकड़ क्षेत्र में फैले आईटी सिटी प्रोजेक्ट में निवेशकों को जमीन आवंटित करेगा। इस योजना को ‘इन्वेस्ट यूपी’ अभियान के तहत तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। एलडीए के अधिकारियों के अनुसार, सुलतानपुर रोड पर स्थित इस आईटी सिटी का उद्देश्य लखनऊ को उत्तर भारत की टेक्नोलॉजी राजधानी बनाना है।

एलडीए ने साइट ऑफिस का निर्माण भी शुरू कर दिया है, जिससे परियोजना की निगरानी और कार्यान्वयन में गति आएगी। अधिकारियों का कहना है कि जमीनों का आवंटन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा, जिसमें आईटी कंपनियों, स्टार्टअप्स और अन्य टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी। अनुमान है कि यह परियोजना पूरा होने के बाद लगभग 50,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

आईटी सिटी में अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे हाई-स्पीड इंटरनेट, स्मार्ट बिल्डिंग्स, ऊर्जा दक्षता तकनीक और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शामिल होंगे। लखनऊ के इस कदम को राज्य सरकार की डिजिटल उत्तर प्रदेश की परिकल्पना से भी जोड़कर देखा जा रहा है। निवेशकों ने इस कदम की सराहना करते हुए इसे प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए अहम बताया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article