लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने राजधानी में शहर नियोजन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। शुक्रवार को मोहनलालगंज, गोसाईगंज और सैरपुर इलाकों में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बुलडोजर (bulldozer) चलाया गया। इस कार्रवाई में कुल 75 बीघा में हो रही अवैध प्लाटिंग पूरी तरह ध्वस्त कर दी गई।
LDA अधिकारियों ने बताया कि ये प्लाटिंग लेआउट स्वीकृत किए बिना की जा रही थीं। ऐसे में यह न केवल शहर नियोजन के नियमों के खिलाफ था, बल्कि भविष्य में रहवासियों और शहर की बुनियादी संरचना के लिए खतरा भी बन सकता था। अधिकारियों ने कहा कि नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त संदेश देने के लिए यह कार्रवाई जरूरी थी।
मोहनलालगंज में 30 बीघा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। गोसाईगंज में 25 बीघा क्षेत्र की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए बुलडोजर लगाया गया।
सैरपुर में 20 बीघा में हो रही अवैध प्लाटिंग को नष्ट किया गया। LDA के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर के नियोजित विकास के लिए किसी भी तरह की अवैध निर्माण गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने LDA की कार्रवाई का स्वागत किया। उनका कहना था कि अवैध प्लाटिंग से न सिर्फ शहर की योजना प्रभावित होती थी, बल्कि यह निवासियों की सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं के लिए भी खतरा बन रही थी।