सील तोड़कर खड़ी हो रही पांच मंजिला इमारत, अफसरों की मिलीभगत के आरोप
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माणों पर लगाम कसने में एलडीए के अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं। ताड़ीखाना स्थित अन्ना मार्केट मार्ग पर बिल्डरों की मनमानी खुलेआम जारी है। यहाँ सील तोड़े जाने के बावजूद अवैध बहुमंजिला इमारत का निर्माण जारी है, लेकिन प्रवर्तन जोन-4 के अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बने हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, बिल्डर अनिल गुप्ता और अजय गुप्ता सील तोड़कर पांच मंजिला इमारत का निर्माण करवा रहे हैं। आरोप है कि यह काम प्रवर्तन जोन-4 के जेई हेमंत कुमार और एई के संरक्षण में चल रहा है। यही नहीं, जोनल अधिकारी संगीता राघव भी इन अवैध निर्माणों पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल नजर आ रही हैं।
एलडीए उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणों को रोकने के स्पष्ट आदेश जारी किए गए थे, लेकिन कागजों तक सीमित रह गए। मौके पर अन्ना मार्केट मार्ग पर धड़ल्ले से पिलर, बीम और दीवारें खड़ी की जा रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत के बिना इस तरह का निर्माण संभव ही नहीं है। बार-बार शिकायतों के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं होती तो बिल्डरों के हौसले बुलंद हो जाते हैं।
जनता का सवाल है कि आखिर एलडीए प्रवर्तन जोन-4 के अधिकारी कब तक ऐसे अवैध निर्माणों को संरक्षण देते रहेंगे और राजधानी की सड़कों व इलाकों को अव्यवस्थित होने देंगे।