LDA ने लेसा ठेकेदार के अनुभव प्रमाणपत्र पर जताया शक, जांच के आदेश जारी भ्रष्टाचार पर कसा शिकंजा

0
36

संवाददाता लखनऊ:
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की आशंका के बीच लेसा ठेकेदार के अनुभव प्रमाणपत्र की जांच शुरू कर दी है।
जानकीपुरम जोन के अभियंता को भेजे गए गोपनीय पत्र में यह निर्देश दिया गया है कि प्रमाणपत्र की प्रामाणिकता की तुरंत जांच की जाए।
सूत्रों के अनुसार, संबंधित ठेकेदार ने एक बड़े सरकारी प्रोजेक्ट के लिए टेंडर में भाग लिया था। LDA को संदेह हुआ कि अनुभव प्रमाणपत्र फर्जी या गलत जानकारी पर आधारित है।
इस पर प्रशासन ने उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है।
LDA के अधिकारियों ने बताया कि यदि प्रमाणपत्र झूठा पाया गया तो ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और टेंडर प्रक्रिया निरस्त की जा सकती है।
अधिकारियों ने साफ किया कि भ्रष्टाचार या फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here