एलडीए की बड़ी कार्रवाई चौक, ठाकुरगंज और दुबग्गा में अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़र, तीन इमारतें सील

0
33

संवाददाता, लखनऊ:
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने सोमवार को शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन ज़ोन-7 की टीम ने चौक, ठाकुरगंज और दुबग्गा क्षेत्रों में एक साथ अभियान चलाकर कई इमारतों पर बुलडोज़र चलवाया।
प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पाया कि बिना मानचित्र स्वीकृति के पांच मंजिला अपार्टमेंट और एक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा था। मौके पर मौजूद इंजीनियरों ने निर्माण कार्य को तत्काल रोकने के आदेश दिए और तीन इमारतों को सील कर दिया गया।
एलडीए अधिकारियों के अनुसार, इन इमारतों के स्वामियों को पहले भी नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने नियमों की अनदेखी जारी रखी। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि किसी तरह की बाधा न उत्पन्न हो।
इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य इलाकों में भी हड़कंप मच गया है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा, “किसी भी व्यक्ति को नियमों के खिलाफ जाकर निर्माण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बिना स्वीकृति के बनाए गए ढांचे ढहाए जाएंगे और जिम्मेदार बिल्डर पर मुकदमा दर्ज होगा।”
स्थानीय निवासियों ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि इससे अवैध निर्माण माफिया पर लगाम लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here