लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बुनियादी ढांचा और आधुनिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित वरुण विहार योजना को अमल में लाना शुरू कर दिया है।
इस योजना के तहत 300 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक लॉजिस्टिक पार्क और ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जाएगा, जिससे लखनऊ को व्यापारिक और औद्योगिक दृष्टिकोण से नई पहचान मिलेगी। वहीं लगभग 800 एकड़ भूमि पर पार्क, ग्रीन बेल्ट और गोल्फ कोर्स तैयार किया जाएगा। इससे राजधानी को पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी नया आयाम मिलेगा।
योजना के अंतर्गत 15 हजार से अधिक भूखण्ड सृजित किए जाने हैं। भूमि अधिग्रहण का कार्य किसानों की सहमति से शुरू हो चुका है। इसी क्रम में दोना गांव के किसानों नसीम अहमद, कल्लू राम, श्रीराम और कल्लू खान ने करीब 10 बीघा भूमि का बैनामा प्राधिकरण के पक्ष में किया। बदले में उपाध्यक्ष ने उन्हें 6.9 करोड़ रुपये का प्रतिकर डिमांड ड्राफ्ट सौंपा।
इस अवसर पर सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, सी.पी. त्रिपाठी, SDM विराग करवरिया, सहायक लेखाधिकारी विनोद श्रीवास्तव, तहसीलदार कुमकुम मिश्रा और नायब तहसीलदार प्रवेश कुमार समेत अन्य अधिकारी व अभियंता भी मौजूद रहे।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस योजना से न केवल आवासीय और व्यावसायिक जरूरतें पूरी होंगी बल्कि लखनऊ देश के प्रमुख लॉजिस्टिक हब के रूप में भी उभर सकेगा।