महिलाएं ईंट-पत्थर लेकर JCB के सामने पहुंचीं, विधायक योगेश शुक्ला के हस्तक्षेप पर कार्रवाई फिलहाल स्थगित
लखनऊ। राजधानी के नैमिष योजना क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ एलडीए की कार्रवाई उस वक्त रुक गई जब स्थानीय ग्रामीण और विधायक समर्थक मौके पर पहुंच गए। एलडीए की टीम अवैध निर्माण हटाने के लिए JCB लेकर मौके पर पहुंची थी, लेकिन अचानक हालात तनावपूर्ण हो गए।
जानकारी के अनुसार, विधायक योगेश शुक्ला के समर्थक और कई ग्रामीण मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का विरोध करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक मुआवजे पर स्पष्ट चर्चा नहीं होती, तब तक किसी भी प्रकार का ध्वस्तीकरण स्वीकार नहीं होगा।
स्थानीय महिलाओं ने भी मोर्चा संभालते हुए ईंट-पत्थर लेकर JCB के सामने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं की इस तीखी प्रतिक्रिया के बाद माहौल और भी गर्म हो गया।
विवाद बढ़ते देख ग्रामीणों ने सीधे एलडीए उपाध्यक्ष से बात की। वार्ता के बाद एलडीए ने फिलहाल की कार्रवाई को रोक दिया है।
इस बीच, ग्रामीणों ने JE हेमंत कुमार पर अवैध निर्माण कराने और प्लॉटिंग को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया है। उनका कहना है कि जेई के संरक्षण में ही यह अवैध गतिविधियां पनपी हैं।
मामले पर एलडीए ने कहा है कि अवैध प्लॉटिंग पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, लेकिन स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी।
नैमिष योजना में बढ़ते विवाद और राजनीतिक दखल के चलते यह मुद्दा अब प्रशासनिक स्तर पर भी गंभीरता से उठ गया है।





