एलडीए ने 18 अवैध निर्माणों पर कसा शिकंजा — गोमतीनगर, आशियाना में बड़ी कार्रवाई

0
9

लखनऊ। अवैध निर्माणों पर नकेल कसते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शनिवार को राजधानी के विभिन्न इलाकों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 अवैध निर्माणों को सील कर दिया। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1 और जोन-2 की टीमों ने संयुक्त रूप से की।
अधिकारियों के अनुसार, जिन निर्माणों पर कार्रवाई की गई थी, वे या तो बिना मानचित्र स्वीकृति के बने थे या व्यावसायिक उपयोग के लिए अवैध रूप से विकसित किए जा रहे थे।जानकारी के मुताबिक
गोमती नगर 6 मोटर गैराज और कार वर्कशॉप को किया गया सील
बिजनौर क्षेत्र 5 अवैध व्यावसायिक निर्माणों पर कार्रवाई, सभी सील किए गए
आउटर रिंग रोड क्षेत्र एक बड़े व्यावसायिक निर्माण पर कार्यवाही कर सीलिंग की गई
आशियाना व शहीद पथ 3 अवैध भवनों को सील किया गया
मोहनलालगंज (सोनई कजेहरा) 10 बीघा जमीन पर चल रही अवैध प्लॉटिंग को किया गया ध्वस्त।
प्रवर्तन जोन-1 के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि गोमतीनगर क्षेत्र में बिना अनुमति चल रहे मोटर गैराज, वर्कशॉप और कार मॉडिफिकेशन सेंटर लगातार शिकायतों के बाद कार्रवाई की गई।
वहीं, प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने बिजनौर और आउटर रिंग रोड क्षेत्र में अवैध व्यावसायिक निर्माणों पर बुलडोजर चलाया और उन्हें सील कर दिया।
आशियाना और शहीद पथ के आसपास भी कई बिल्डिंग्स को बगैर अनुमति व्यावसायिक प्रयोजनों में बदला गया था, जिन पर भी कार्रवाई की गई।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा
> “अवैध निर्माणों और प्लॉटिंग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है। जिन लोगों ने बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य किया है, उनके खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। शहर की खूबसूरती और योजनाबद्ध विकास से समझौता नहीं किया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here